CGPSC State Service Exam 2021 Notification 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग {CGPSC} ने छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा {CGPSC State Service Exam 2020} के लिए नोटिफिकेशन जारी करके पात्र भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. कैंडिडेट्स इसके लिए 14 दिसंबर 2020 से 12 जनवरी 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.


महत्वपूर्ण तारीखें:




  1. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 14 दिसंबर 2020

  2. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 12 जनवरी 2021

  3. छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा की संभवित तिथि (CGPSC State Service Prelims 2021 ) - 14 फरवरी 2021

  4. छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि - (CGPSC State Service Mains 2021 ) - 18, 19, 20 व 21 जून 2021


रिक्तियों की कुल संख्या143 पद


पदों का विवरण




  1. राज्य सिविल सेवा – 30 पद

  2. राज्य पुलिस सेवा – 6 पद

  3. छत्तीसगढ़ फाइनेंस सर्विस – 15 पद

  4. फूड ऑफिसर / असिस्टेंट डायरेक्टर – 1 पद

  5. राज्य टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर – 5 पद

  6. जिला एक्साइज ऑफिसर – 4 पद

  7. असिस्टेंट डायरेक्टर – 3 पद

  8. असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 2 पद

  9. चीफ म्यूनिसिपल ऑफिसर- 6 पद

  10. चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर – 4 पद

  11. छत्तीसगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस – 15 पद

  12. नायाब तहसीलदार – 20 पद

  13. एक्साइज सब इंस्पेक्टर – 17 पद

  14. डिप्टी रजिस्ट्रार – 1 पद

  15. असिस्टेंट इंस्पेक्टर – 10 पद

  16. असिस्टेंट जेल ऑफिसर – 14 पद


शैक्षणिक योग्यता: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेटस को किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री पास होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स  को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ना चाहिए.


आयु सीमा: न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 वर्ष, आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स को राज्य सरकार के नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.


चयन प्रक्रिया: सबसे पहले प्रारंक्षिक परीक्षा (प्रीलिम्स) होगी. प्रीलिम्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (मेन्स) के लिए बुलाया जाएगा. मेन्स में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू में शामिल अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI