Chhattisgarh Civil Judge Recruitment 2020: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज (एंट्री लेवल) के पदों पर भर्ती हेतु सिविल जज इंट्री लेवल प्रा. परीक्षा 2020 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार जो नोटिफिकेशन में लिखित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य सभी प्रकार की पात्रता रखते हैं. वे सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.  ऑनलाइन अप्लाई करने की तिथि 04/ 03/ 2020 से 02/04/2020 तक है.   रिक्तियों की कुल संख्या  - 032 पद महत्वपूर्ण तिथियाँ
  1. ऑफिशियल नोटिफिकेशन की तिथि - 31/01/2020
  2. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि -04/03/2020 को दोपहर00 बजे से
  3. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि02/04/2020 को रात्रि59 बजे से
  4. प्रारंभिक परीक्षा तिथि 17 मई 2020 दिन रविवार (10.00 बजे से00 बजे तक)
पदों का विवरण सिविल जज (एंट्री लेवल) - 32 पद
  • अनारक्षित – 13 पद
  • एससी – 04 पद
  • एसटी – 10 पद
  • ओबीसी – 05 पद
महिलाओं का आरक्षण
  • अनारक्षित -03 पद
  • एससी – 01 पद
  • एसटी – 03 पद
  • ओबीसी – 01 पद
विकलांग 01 पद पात्रता मापदंड छत्तीसगढ़ के स्थानीय /मूल निवासी अस्थि बाधित निःशक्तजन ही मान्य रहेंगें. शैक्षिक योग्यता : मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की उपाधि. निर्धारित आयु सीमा: अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01. 01. 2020 को 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक न हो. उच्चतर आयु सीमा में निम्नानुसार छूट की पात्रता होगी.
  1. एससी/ एसटी / ओबीसी के लिए – 5 वर्ष की
  2. एससी/ एसटी / ओबीसी/ अनारक्षित महिला अभ्यर्थी के लिए – 10 वर्ष की छूट
वेतनमान : रू. 27700-770-33090-920-44450-1080-44770 (7वीं  CPC के अनुरूप पे मैट्रिक्स-आईओ) परीक्षा शुल्क : सिविल जज इंट्री लेवल प्रा. परीक्षा 2020 के लिए एससी / एसटी / ओबीसी एवं विकलांग अभ्यर्थियों के लिए- रु. 300/- मात्र शेष अभी अभ्यर्थियों के लिए – रू. 400 /- मात्र चयन प्रक्रिया:  प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जायेगा. आवेदन कैसे करें? उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है. अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा. आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें  ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें आधिकारिक अधिसूचना  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI