Central Silk Board Jobs 2022: केन्द्रीय रेशम बोर्ड बैंगलोर ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में साइंटिस्ट बी के पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो कि 17 नवंबर 2022 को समाप्त हो जाएगी.
ये है रिक्ति विवरणये भर्ती अभियान साइंटिस्ट बी के 66 पद पर भर्ती करने के लिए चलाया जा रहा है.
आवश्यक शैक्षिक योग्यताजिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्रासंगिक विशेषज्ञता में एमएससी/कृषि विज्ञान विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष पाठ्यक्रम उत्तीर्ण किया है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. संबंधित कार्यों में अनुभव भी होना चाहिए.
उम्र सीमाइस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इतनी मिलेगी सैलरीचयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये प्रति माह तक वेतन का भुगतान किया जाएगा.
आवेदन शुल्कभर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
ऐसे होगा चयनइन पद पर उम्मीदवारों का चयन आईसीएमआर (पीएचडी) जेआरएफ/एसआरएफ-2022 में प्राप्त रैंक के आधार पर किया जाएगा.
इस भर्ती के लिए करें आवेदन-स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यंग प्रोफेशनल पद पर भर्तियां करने जा रहा है. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. जो कि 15 नवंबर 2022 तक चलेगी. उम्मीदवार ध्यान दें कि उनका चयन अनुबंध के आधार पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
IOB Jobs 2022: इंडियन ओवरसीज बैंक में नौकरी करने का शानदार मौका, यहां पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI