Railway Recruitment: अगर आप रेलवे नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो यह आपके लिए भी एक सुनहरा मौका हो सकता है. लेकिन इस मौके को हाथ से न जाने देने के लिए आपको आज ही आवेदन करना होगा.  मध्य रेलवे​ (Central Railway)​ द्वारा कई पदों पर भर्ती की जा रही है. इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि कल यानि 27 दिसंबर है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट​ (Official Website)​ rrccr.com के जरिए 27 दिसंबर 2021 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. रेलवे द्वारा कुल 21 रिक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 दिसंबर 2021 से शुरू की गई थी. आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत लेवल 5/4 & लेवल 3/2 के पदों पर निकाली गई है. चयन प्रक्रिया की बात करें तो अभ्यर्थियों का चयन खेल ​​उपलब्धियों आदि का परीक्षण और मूल्यांकन के अनुसार किया जाएगा.



शैक्षणिक योग्यता


लेवल 5/4 के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की भी डिग्री होने चाहिए. वहीं लेवल 3/2 के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य हैं. इन पदों पर 10वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है,लेकिन उनके पास आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए. इन दोनों पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हो.


NIFT Kangra: निफ्ट कांगड़ा में नौकरी का सुनहरा मौका, विभिन्न पदों पर हो रही हैं भर्तियां


आयु सीमा


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी. अधिसूचना के मुताबिक अभ्यर्थियों को आयु सीमा में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी.

यह हैं महतवपूर्ण तारीखें



  • ​​आवेदन शुरू होने की तिथि – 13 दिसंबर 2021.

  • आवेदन का अंतिम तिथि – 27 दिसंबर 2021.​​  


Indian Coast Guard Recruitment: भारतीय कोस्ट गार्ड में नौकरी का सुनहरा अवसर, विभिन्न पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI