CCRAS Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज ने रिसर्च ऑफिसर और अन्य पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ccras.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई 2022 से शुरू होने वाली है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2022 है.
महत्वपूर्ण तिथि ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 15 जुलाई 2022ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट-14 अगस्त 2022परीक्षा की तारीख- जल्द जारी होगी
जानें वैकेंसी डिटेल्सइस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 38 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसमें रिसर्च ऑफिसर के 5 पद, फार्मासिस्ट के 25 पद और पंचकर्म के 8 पद शामिल हैंच
आयु सीमाअनुसंधान अधिकारी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष और फार्मासिस्ट और पंचकर्म के लिए आयु सीमा 27 वर्ष है.
चयन प्रक्रियाअनुसंधान अधिकारी के पद के लिए चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा, जबकि फार्मासिस्ट और पंचकर्म पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
जानें कैसे करें आवेदन उम्मीदवार 15 जुलाई से 14 अगस्त 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट http://www.ccras.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें.
CUET PG 2022: सीयूईटी-पीजी के लिए आवेदन करने की कल हैं अंतिम तारीख, जल्द करें आवेदन
GRSE Jobs 2022: जीआरएसई में 50 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से पहले करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI