CAPF Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 10 मई 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ये है रिक्ति विवरणजारी की गई आधिकारिक सूचना के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट कमांडेंट के 253 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें, बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल में 66 पद, सीआरपीएफ यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 29 पद, सीआईएसएफ यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में 62 पद, आईटीबीपी यानी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस में 14 पद और एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल में 82 पद निर्धारित किए गए हैं. आयु सीमाइस भर्ती के असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 से लेकर के 25 वर्ष होनी चाहिए. पात्रता मानदंडसाथ ही पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की 157 सेमी होनी जरूरी है. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते है. ऐसे होगा चयनइन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और इंटरव्यू के अनुसार होगा. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर 10 मई 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI