सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 12वीं पास युवाओं के लिए बेहद अच्छी खबर है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार उसके द्वारा स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया चल रही है. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक साइट calcuttahighcourt.gov.in के द्वारा आवेदन करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 अप्रैल 2022 तय की गई है. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
- स्टेनोग्राफर- 17 पद.
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के तहत पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. वहीं, उम्मीदवार की टाइपिंग स्पीड 120 मिनट प्रति शब्द होनी चाहिए.
जरूरी आयु सीमाइन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 32 साल के मध्य होनी चाहिए. वहीं एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र में सरकारी नियम के अनुसार 5 वर्ष की छूट दी गई है.
आवेदन शुल्कभर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 800 रुपये और एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों को 300 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
ऐसे होगा चयनइन पदों पर उम्मीदवारों का चयन टाइपिंग टेस्ट आदि प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
NTPC में निकली इन पदों पर वैकेंसी, 90 हजार मिलेगी सैलरी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI