RRC NR Recruitment 2021: सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तर रेलवे की तरफ से अप्रेंटिस के हजारों पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 20 सिंतबर से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2021 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरसी उत्तर रेलवे की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आईटीआई कर चुके युवाओं के लिए रेलवे में करियर बनाने का यह काफी बढ़िया मौका है. कुल 3093 पदों पर भर्तियां निकली हैं. 


जानें क्या है आवेदन की आखिरी तारीख
अप्रेंटिस के इन 3093 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है. योग्य उम्मीदवार 20 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक अपना आवेदन फॉर्म कंप्लीट करके सबमिट कर दें. इसके बाद आवेदन फॉर्म भरने का लिंक इनएक्टिव हो जाएगा. 


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
अप्रेंटिस के इन पदों पर किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा हासिल कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं. उम्र की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. उम्र सीमा में छूट के नियमों के बारे में जानने के लिए आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना पड़ेगा. 


कितनी है एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला कैंडिडेट के लिए आवेदन निशुल्क है. 


कैसे होगा चयन 
नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी उम्मीदवारों के हाईस्कूल और आईटीआई के अंकों को मिलाकर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. इस मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले लोगों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. जो लोग प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे, उनका चयन कर लिया जाएगा. 


मुख्य तिथि 
आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 20 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर 2021
शॉर्ट नोटिस रिलीज की तारीख: 14 सितंबर 2021


Lok Sabha Recruitment 2021: लोकसभा में कंसल्टेंट समेत कई पदों पर निकली भर्तियां, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन


Staff Nurse Admit Card: स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी , इन पांच जनपदों में होगी परीक्षा



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI