पूर्व मध्य रेलवे ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक साइट rrcecr.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर  2021 है


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 2206 पदों पर भर्ती की जानी है. मेरिट लिस्ट डिवीजन / यूनिट वाइज तैयार की जाएगी और उम्मीदवारों ध्यान रखें कि कोई केंद्रीकृत मेरिट सूची नहीं बनाई जाएगी


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ मैट्रिक / 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में आईटीआई (यानी नेशनल काउंसिल द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट) या समकक्ष होना चाहिए.


आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष तक होनी चाहिए.


सिलेक्शन


खास बात यह है कि अप्रेंटिस के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस के दौरान हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा. आईटीआई कर चुके युवाओं के लिए रेलवे में करियर बनाने का यह काफी बढ़िया मौका है. 


नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ज्यादा जानकारी के लिए वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और लेटेस्ट नोटिफिकेशन पढ़ें.


ये भी पढ़ें


NTA AIAPGET 2021: प्रोविजनल आंसर-की जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड और कैसे उठाए ऑब्जेक्शन


IBPS Recruitment 2021: क्लर्क के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें एलिजिबिलिटी, वैकेंसी और सिलेक्शन प्रोसेस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI