Mines Inspector Recruitment 2021: बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) की तरफ से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कमीशन ने माइंस इंस्पेक्टर (Mines Inspector) के 100 पदों पर भर्तियां निकालकर पिछले दिनों आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2021 है. योग्य उम्मीदवार कमीशन की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. चलिए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं. संबंधित ट्रेड में डिग्री और डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के योग्य हैं. उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर होगा.
भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखेंऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 20 सितंबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 20 अक्टूबर 2021फाइनल आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख- 22 अक्टूबर 2021भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमामाइंस या माइंस सर्वेइंग का डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा जियोलॉजी की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. अगर उम्र सीमा की बात करें तो पुरुष उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 21 से 37 वर्ष है, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए यह 21 से 40 वर्ष है. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्कजनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए 200 रुपये है. इसके अलावा बिहार की मूल निवासी महिलाओं के लिए भी आवेदन शुल्क 200 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.
ऐसे करें आवेदन अगर आप माइंस इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन का लिंक मिल जाएगा. आप नोटिफिकेशन में दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करके फॉर्म भर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः CBSE Date Sheet 2022: इस दिन से शुरू होंगे सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के पहले टर्म के एग्जाम, पढ़ें डिटेल्स
India Post Recruitment: दिल्ली डाक विभाग में बंपर भर्तियां, 11 नवंबर तक करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI