BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग आज से बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर देगा. इस अभियान के जरिए एक लाख से अधिक उम्मीदवारों की राज्य में भर्ती होनी है. जिसके लिए उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 जुलाई 2023 तय की गई है.


इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में शिक्षकों के 1,70,461 रिक्त पद को भरा जाएगा.  अभियान के जरिए शिक्षा विभाग के तहत आने वाले शासकीय विद्यालयों में क्लास 1 से 5 तक, क्लास 9 व 10 और क्लास 11 व 12 में अध्यापन के लिए 1.7 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती होनी है.


उम्र सीमा


इस भर्ती अभियान के तहत प्राथमिक शिक्षकों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष है. जबकि टीजीटी/पीजीटी शिक्षकों के लिए यह न्यूनतम 21 वर्ष तय की गई है. पुरुषों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष है. जबकि आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.


इतना देना होगा शुल्क


इस अभियान के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, सभी महिला उम्मीदवारों और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपये है. जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये रखा गया है. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए.


कैसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना पंजीकरण करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार का आवेदन जमा हो जाएगा.

  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.


यह भी पढ़ें- ​Career in Ayurveda: 12वीं के बाद आयुर्वेद के क्षेत्र में बना सकते हैं बेहतरीन करियर, मिलती है शानदार सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI