BPSC Project Manager Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने विज्ञपन संख्या 02/2020, उद्द्योग विभाग बिहार के अंतर्गत जिला उद्द्योग केंदों में परियोजना प्रबंधक के 69 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए सुयोग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. अभ्यर्थी अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से अंतिम तिथि तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगें.

रिक्तियों की कुल संख्या69 पद

पदों का विवरण

  • परियोजना प्रबंधक

श्रेणीवार रिक्तियों का विवरण

  1. अनारक्षित: 28 पद
  2. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 07 पद
  3. अनुसूचित जाति : 11 पद
  4. अनुसूचित जनजाति : 01 पद
  5. अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 12 पद
  6. पिछड़ा वर्ग : 08 पद
  7. पिछड़े वर्ग की महिलाएं : 02 पद

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  1. पंजीकरण और शुल्क के भुगतान आरंभ करने की तिथि: 17-02-2020
  2. पंजीकरण की अंतिम तिथि: 02-03-2020
  3. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 06-03-2020
  4. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16-03-2020

पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता : इस पद के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिग  /इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग  /सिविल इंजीनियरिग / मेटलर्जिकल इंजीनियरिग  /टेक्सटाइल इंजीनियरिग /केमिकल इंजीनियरिग /कंप्यूटर इंजीनियरिग /इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिग /या इंजीनियरिंग की किसी भी अन्य शाखा में द्वितीय श्रेणी की या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. या अर्थशास्त्र / गणित / स्टेटिस्टिक्स/ भौतिकी विज्ञान / रसायन विज्ञान में सेकेंड डिवीजन में आनर्स डिग्री या एमबीए / पीजी डिप्लोमा या फार्मेसी की डिग्री, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.  

आयु सीमा: 01.08.2019 को आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा निम्नानुसार होनी चाहिए.

  • अनारक्षित वर्ग (पुरुष) – 37 वर्ष
  • ओबीसी /अत्यंत पिछड़ा (पुरुष और महिला) / अनारक्षित महिला के लिए – 40 वर्ष
  • एससी/एसटी (महिला और पुरुष) – 42 वर्ष

वेतनमान : पे बैंड – 9300- 34800/- ग्रेड पे- 4800/-

आवेदन शुल्क :

  1. बिहार के अनारक्षित/ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए- रू. 600 /-
  2. बिहार के एससी/एसटी, दिव्यांगों और सभी वर्गों की महिलाओं के लिए- रू. 150/-
  3. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है.

चयन प्रक्रिया:  उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य) और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी. पहले चरण में रजिस्ट्रेशन और दूसरे चरण में आवेदन शुल्क का भुगतान तथा तीसरे चरण में आवेदन फॉर्म भरना होगा. आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किया जायेगा.

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें

ऑफिशियल शार्ट नोटिस 

आधिकारिक अधिसूचना


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI