BOM SO Recruitment 2021: अगर आपने ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है, तो आपके पास बैंक में करियर बनाने का सुनहरा मौका है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (AFO), सिक्योरिटी ऑफिसर (SO) और लॉ ऑफिसर (Law Officer) समेत 190 पदों पर पिछले दिनों ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. नोटिफिकेशन के मुताबिक कुछ पदों पर संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी मांगा गया है. इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन बैंक द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


इतने पदों पर होगी भर्ती
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के नोटिस के मुताबिक एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के 100, सिक्योरिटी ऑफिसर के 10, लॉ ऑफिसर के 10, एचआर ऑफिसर के 10, आईटी सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेटर के 30, डीबीए के 3, विंडो एडमिनिस्ट्रेटर के 12, प्रोडक्ट सपोर्ट इंजीनियर के 3, नेटवर्क एंड सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर के 10 और ईमेल एडमिनिस्ट्रेटर के 2 पदों पर वैकेंसी है.  


महत्वपूर्ण तिथियां
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के इन पदों पर आवेदन 1 सितंबर 2021 से शुरू हुए थे. योग्य उम्मीदवार 19 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सभी उम्मीदवारों को 19 सितंबर तक आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म कंप्लीट करना होगा. फिलहाल बैंक ने भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया है. 


जरूरी योग्यता
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 60% नंबरों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. लॉ ऑफिसर के लिए एलएलबी की डिग्री, एचआर ऑफिसर के लिए एमबीए या इसके समकक्ष डिग्री मांगी गई है. कुछ पदों पर इंजीनियरिंग कर चुके युवा भी आवेदन कर सकते हैं. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


इतनी है आयु सीमा
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा निर्धारित की गई है. एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर और आईटी सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेटर के लिए उम्र सीमा 20 से 30 साल है. अन्य सभी पदों पर 25 से 35 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 


जान लें आवेदन का तरीका 
सबसे पहले आपको बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofmaharashtra.in पर जाना होगा. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा. यहां आपको ऊपर की तरफ Menu का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करने के बाद Careers पर जाएं. अब आपको इस भर्ती का आधिकारिक एडवर्टाइजमेंट मिलेगा जिसे डाउनलोड कर लें. इसमें आपको आवेदन फॉर्म भरने की पूरी जानकारी और आवेदन फॉर्म का लिंक भी मिल जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः BHU Admission 2021: UET और PET एग्जाम 2021 के लिए अप्लाई करने की आज लास्ट डेट, फौरन करें आवेदन


JEE Advanced 2021: IIT खड़गपुर ने अपडेटेड इंफोर्मेशन ब्रॉशर जारी किया, यहां जानें डिटेल्स



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI