Bank of Baroda Recruitment 2022: बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर वैकेेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर, 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 60 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. 


जारी नोटिफकेशन के अनुसार सीनियर डेवेलपर - फुल स्टैक जावा के 16 पदों, डेवेलपर - फुल स्टैक जावा के 13 पदों, डेवेलपर - फुल स्टैक डॉट नेट और जावा के 6 पदों, डेवेलपर - मोबाइल अप्लीकेशन डेवेलपमें के 6 पदों, क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर्स के 6 पदों, जूनियर क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर्स के 5 पदों समेत कुल 60 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. 


जानें शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से कंप्यूटर साइंस या आइटी में बीई/बीटेक डिग्री पास होना चाहिए. अलग-अलग पदों के लिए अनुभव अलग-अलग निर्धारित की गई है. 


जानें सिलेक्शन प्रोसेस 
उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट लिस्टिंग और पर्सनल इंटरव्यू और किसी अन्य सेलेक्शन मेथेड के आधार पर किया जाएगा. 


जानें आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये भुगतान करना होगा. वहीं SC, ST, PWD और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये भुगतान करना होगा. 


जानें कैसे करें आवेदन 
स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं.
स्टेप 2-  होम पेज पर जाकर  “Current Opportunities” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब  “Apply Now”  लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 5-  जिस पद पर आवेदन करना है, फॉर्म में उसका नाम भरें.
स्टेप 6- आवेदन फीस का भुगतान करें.
स्टेप 7-  फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार सभी डिटेल्स को चेक कर लें.
स्टेप 8- अब फॉर्म को सबमिट कर लीजिए.
स्टेप 9-आप चाहें को भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं. 


यह भी पढ़ें-
​​UGC NET 2022 Answer Key 2022: NTA ने जारी की UGC NET 2022 परीक्षा की Answer Key, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI