BSSC Recruitment 2022: बिहार में सरकारी नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 2 हजार से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है. पदों की कुल संख्या 2187 है. बीएसएससी (BSSC) इस भर्ती अभियान के जरिए असिस्टेंट, डीई ओ और इंस्पेक्टर के विभिन्न पदों को भरा जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 14 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 17 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं
वैकेंसी विवरण कुल पद – 2187सचिवालय सहायक – 1360 पदयोजना सहायक – 125 पदमलेरिया इंस्पेक्टर – 74 पदडाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी – 02 पदलेखा परीक्षक – 626 पद
कौन कर सकता है अप्लाई बिहार एसएससी के इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो ये कैटेगरी के अनुसार अलग है. मोटे तौर पर 21 से 37 वर्ष के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 540 रुपए देने होंगे. जबकि आरक्षित श्रेणी और पीएच कैंडिडेट्स को 135 रुपए देने होंगे. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.
SSC Selection Post Phase VI Result: एसएससी ने घोषित किए परीक्षा के नतीजे, इस प्रकार करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI