Bihar CSBC Police Constable Registration Begins: बिहार में निकले पुलिस कॉन्सटेबल के बंपर पद पर आवेदन शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं, एप्लीकेशन लिंक एक्टिव हो गया है. ऐसा करने के लिए बिहार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – csbc.bih.nic.in. ये भर्तियां विज्ञापन संख्यान 01/2023 के अंतर्गत निकली हैं. ऑनलाइन के अलावा किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.


इतने पद पर होगी भर्ती


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से बिहार पुलिस में कुल 21391 कॉन्सटेबल पद पर भर्ती होगी. डिटेल जानने के लिए ऊपर दी गई वेबसाइट पर जा सकते हैं या यहां दिए नोटिस के लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. ये भी जान लें कि इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 20 जुलाई 2023 है. अंतिम तारीख के पहले आवेदन कर दें.


कौन है आवेदन के लिए योग्य


इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. इसके साथ ही बिहार स्टेट गवर्नमेंट मदरसा बोर्ड द्वारा जारी मौलवी सर्टिफिकेट रखने वाले कैंडिडेट्स भी आवेदन के पात्र हैं. इन पद के लिए आयु सीमा की बात करें तो एज लिमिट 18 से 25 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.


सेलेक्शन कैसे होगा


सीएसबीसी बिहार कॉन्सटेबल के इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी उसके बाद फिजिकल एलिजबिलिटी टेस्ट लिया जाएगा. कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 30 अंक लाने होंगे. अंतिम चयन पीईटी टेस्ट के आधार पर होगा लेकिन पीईटी टेस्ट तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट का लिखित परीक्षा पास करना जरूरी है.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: सिविल जज के बंपर पद पर निकली भर्ती, मिलेगी शानदार सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI