Bihar Lekhpal Accountant Cum IT Assistant Recruitment 2024: बिहार में बंपर पदों पर सरकारी नौकरी निकली है. वे कैंडिडेट्स जो इन वैंकेंसी के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हो, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. ये पद  बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी, पंचातय राज डिपार्टमेंट, गवर्नमेंट ऑफ बिहार ने निकाले हैं. इनके तहत एकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट के 6570 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. जानते हैं इन वैकेंसी का डिटेल.


नोट कर लें जरूरी तारीखें


बिहार लेखपाल आईटी सहायक पदों के लिए अभी केवल विज्ञापन प्रकाशित हुआ है, आवेदन शुरू नहीं हुए हैं. एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होगा 30 अप्रैल 2024 के दिन और इन पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 29 मई 2024. 30 को सुबह 11 बजे से आवेदन शुरू होंगे और 29 की शाम 5 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है.


इस वेबसाइट से करना है अप्लाई


इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bgsys.bihar.gov.in. इसके अलावा इस वेबसाइट से भी फॉर्म भर सकते है – state.bihar.gov.in/biharpd. यहीं से इन वैकेंसी का डिटेल भी पता किया जा सकता है.


वैकेंसी डिटेल


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 6570 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. इनमें से 4270 पद पुरुषों के लिए और 2300 पद महिलाओं के लिए हैं.


कौन कर सकता है आवेदन 


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.कॉम या एम.कॉम की डिग्री ली हो. सीए किए उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 21 से 45 साल है. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.


सेलेक्शन कैसे होगा


इन भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, डीवी राउंड वगैरह. इस बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.


शुल्क कितना लगेगा


आवेदन करने के लिए शुल्क कैटेगरी के मुताबिक है. जनकल कैटेगरी के पुरुषों को 500 और महिलाओं को 250 रुपये शुल्क देना है. वहीं आरक्षित और पीएच श्रेणी के कैटेगरी के लिए शुल्क 250 रुपये है.


सैलरी क्या है


इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 20 हजार रुपये सैलरी मिलेगी. नियुक्त होने की तारीख से तीन साल तक कैंडिडेट को अधिकतम सेवा देनी होगी. पोस्टिंग बिहार के किसी भी जिले में हो सकती है.


यहां देखें नोटिस


यह भी पढ़ें: इंडियन रेलवे में 4600 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, आज से करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI