BSSC Recruitment 2022: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2022 है.
ये भर्ती अभियान राज्य में सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के 100 पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा. अभियान के तहत सामान्य वर्ग के 43 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 8 पद, पिछड़ा वर्ग के 10 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 18 पद, अनुसूचित जाति के 18 पद, अनुसूचित जनजाति के 1 पद और पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 2 पदआरक्षित किए गए हैं.
आयु सीमानोटिफिकेशन के अनुसार न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु वर्गानुसार 37/40/42/47/50/ 52 वर्ष निर्धारित की गई है.
ऐसे होगा चयनइन पद पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं - साक्षात्कार पर आधार पर होगा, जिसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं. अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के समय संबंधित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने होंगे.
इतना देना होगा आवेदन शुल्कभर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए उम्मीदवार को 540 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.
कितनी मिलेगा सैलरीअधिसूचना के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को वेतन लेवल 6 के तहत सैलरी दी जाएगी.
कैसे करें अप्लाईइस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट https://bssc.bihar.gov.in पर जाकर आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2022 से पहले अप्लाई करना होगा.
BPSC की भर्ती के लिए करें अप्लाई-बिहार लोक सेवा आयोग ने कई पद पर भर्तियां निकाली हैं. जिसके लिए उम्मीदवार 25 नवंबर से आवेदन कर सकेंगे. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. ये अभियान 20 दिसंबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान के जरिए कुल 281 पद पर भर्ती की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
Prasar Bharati Jobs 2022: प्रसार भारती ने निकाली भर्तियां, ये उम्मीदवार फटाफट करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI