BHEL Recruitment 2020:  बीएचईएल बंगलौर ने अधिसूचना जारी करके बीई / बीटेक उम्मीदवारों से प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. ऐसे उम्मीदवार जो सिविल, इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स तथा मैकेनिकल ट्रेड में इंजीनियरिंग किया है वे आवेदन की अंतिम तारीख 31-01-2020 से पहले अपना आवेदन जरूर भेज दें. महत्वपूर्ण तिथियाँ:
  1. ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -31-01-2020.
कुल रिक्तियाँ -30 पदों का विवरण:
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर I  (सिविल) - 14 पद,
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर I  (इलेक्ट्रिकल) -06 पद
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर I  (मैकेनिकल) - 10 पद
पात्रता मापदंड: शैक्षिक योग्यता: जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार मान्यता प्राप्त  इंस्टीटयूट अथवा यूनिवर्सिटी से सिविल, इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स तथा मैकेनिकल ट्रेड में 4 वर्षीय बीई या बीटेक कोर्स प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया हो. जबकि एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को केवल पास होना अनिवार्य है. नोट: विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी विज्ञापन का सहारा लें. आयु सीमा: प्रोजेक्ट इंजीनियर –I के पदों पर आवेदन करने के लिए दिनांक 01-01-2020 को जनरल और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु 28 वर्ष, एससी, एसटी की 33 वर्ष, ओबीसी की 31 वर्ष तथा न्यूनतम 40% या इससे अधिक डिसेबिलिटी होने पर पीडब्ल्यूडी की आयु 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. एप्लीकेशन फी: एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं लगाई गई है, जबकि जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग उम्मीदवारों को 500/- रुपये एप्लीकेशन फी के रूप में जमा करना है, जोकि ऑनलाइन या किसी भी एसबीआई शाखा पर जमा किया जा सकता है. मेथड ऑफ़ सिलेक्शन: चयन, लिखित परीक्षा + इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. वेतन: वेतन की जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें. आवेदन प्रक्रिया: आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है. इसलिए अभ्यर्थी अपने पूर्णरूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म + आवश्यक शैक्षिक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रतियाँ + फी रसीद को एक लिफाफे में भर कर निम्न पते पर भेज दें सेवा में, मैनेजर (एचआर/एमआर&एमएस), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, पोस्ट -जलहल्ली, बंगलौर - 560013

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI