BEL Recruitment 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार बीईएल में 35 पद पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर भर्ती से जुड़ा नोटिफकेशन चेक कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर तय की गई है.
ये है रिक्ति विवरणभारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) इस भर्ती के माध्यम से ट्रेनी इंजीनियर, प्रोजेक्ट इंजीनियर सहित 35 पद पर भर्ती करेगा. यह वैकेंसी इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और सिविल डिपार्टमेंट में वैकेंसी निकली हैं.
पात्रता मानदंडइन पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग या समकक्ष पाठ्यक्रम पास होना चाहिए. साथ ही काम से जुड़े काम में अनुभव होना चाहिए. आवेदकों की आयु 1 सितंबर 2022 को 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इतना देना होगा आवेदन शुल्कभर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए 472 रुपये और ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए 177 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए फीस से छूट दी गई है.
सैलरीट्रेनी इंजीनियर पद पर चयनित उम्मीदवार को 30,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा. परियोजना अभियंता पद पर चयनित उम्मीदवार को 40,000 रुपये से 55,000 रुपये प्रति माह तक वेतन प्रदान किया जाएगा.
कैसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें अप्लाईयोग्य उम्मीदवार 27 अक्टूबर, 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का इंटरव्यू एसआर, डीवाई, महाप्रबंधक (एचआर एंड ए), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बीईएल-आर्मी रोड, नंदमबक्कम, चेन्नई - 600 089, तमिलनाडु में होगा.
Job Alert: SBI में PO बनाना चाहते हैं तो अभी करें अप्लाई, 1600 से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI