Bharat Electronics Limited (Bangalore) Recruitment 2020: कंप्यूटर साइंस में बीई / बीटेक योग्यताधारी अभ्यर्थियों के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बंगलौर ने ट्रेनी इंजीनियर -1 के 25 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि 22 जनवरी 2020 से पहले आवेदन अवश्य कर दें.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- आवेदन करने की अंतिम तिथि -22-01-2020 है.
रिक्तियों की टोटल संख्या: 25
पदों का विवरण:
ट्रेनी इंजीनियर -1 के लिए कुल 25 पद हैं जिनमें से 10 पद अनरिजर्व्ड, 02 पद ईडब्ल्यूएस के लिए, 07 पद ओबीसी के लिए, 04 पद एससी तथा 02 पद एसटी के लिए रिजर्व रखा गया है.
पात्रता मापदंड:
शैक्षिक योग्यता: अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट अथवा यूनिवर्सिटी से रेगुलर छात्र के रूप में कंप्यूटर साइंस से बीई अथवा बीटेक डिग्री प्राप्त की हो.
नोट: शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी विज्ञापन का अवलोकन करें.
आयु सीमा: अभ्यर्थी की अधिकतम आयु दिनांक 01 दिसंबर 2019 के आधार पर 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु की सीमा में सरकार के गाइड लाइन के अनुसार ढील प्रदान की जाएगी.
परीक्षा शुल्क : जनरल / ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 200/-रुपये निर्धारित किया गया है. यह परीक्षा शुल्क ऑनलाइन मोड द्वारा अथवा किसी भी एसबीआई शाखा पर जमा किया जा सकता है.
चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के द्वारा किया जाएगा.
पारिश्रमिक: पारिश्रमिक के रूप में चयनित उम्मीदवार को 25,000/- रुपये प्रति माह दिए जायेंगे. पूरी जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.
अप्लाई कैसे करें: सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में ही सबमिट करें.
आवेदन भेजने का एड्रेस-
सेवामें,
मैनेजर (एचआर / ईएस & एसडब्ल्यू),
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड,
पोस्ट -जलहल्ली,
जिला- बेंगलुरु
पिन -560013
ऑफिसियल वेबसाइट: अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए ‘बेल बंगलौर’ की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI