नौकरी की तलाश में बैठे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने भर्ती अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के तहत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), नई दिल्ली के कार्यालय में सॉफ्टवेयर डेवलपर समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी. योग्य अभ्यर्थी becil.com या becilregistration.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
रिक्ति विवरणअधिसूचना के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सॉफ्टवेयर डेवलपर और एचवीएसी ऑपरेटर के कुल 6 पदों पर भर्ती होगी. जिसमें सॉफ्टवेयर डेवलपर के 05 और एचवीएसी ऑपरेटर का 1 पद शामिल है.
शैक्षिक योग्यता और अनुभवसॉफ्टवेयर डेवलपर्स के पद के लिए उम्मीदवारों के पास बी.टेक के साथ 4 साल का अनुभव/ एम.टेक/एमसीए के साथ 2 साल का अनुभव मांगा गया है.
आयु सीमासॉफ्टवेयर डेवलपर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल है. वहीं, एचवीएसी (एसी) ऑपरेटर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है.
सैलरीअधिसूचना के अनुसार सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 60 हजार से 75 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. वहीं, एचवीएसी (एसी) ऑपरेटरों को प्रतिमाह 17,693 रुपये का वेतन प्रदान किया जाएगा.
इस प्रकार करें आवेदन
- चरण 1: आवेदक सबसे पहले बेसिल की वेबसाइट http://www.becil.com पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद ‘करियर’ सेक्शन में जाएं.
- चरण 3: अब ‘पंजीकरण फॉर्म पर क्लिक करें.
- चरण 4: ऑनलाइन भुगतान करें.
- चरण 5: आवेदन पत्र का प्रिंट आउट रख लें.
NIT में निकली नॉन-टीचिंग पदों पर वैकेंसी, जानिए कैसे उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
युवाओं के पास सरकारी नौकरी का शानदार मौका, यहां निकली है बम्पर पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI