BECIL Recruitment 2020: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 4000 पदों पर कुशल और अकुशल मैनपावर की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जो अभ्यर्थी कक्षा 8वीं पास हैं उनके लिए बहुत ही अच्छा अवसर आया है. वे अब बिना देरी किए हुए तुरंत ऑनलाइन अप्लाई करें क्योंकि अब मात्र एक सप्ताह ही बचे हैं अंतिम तिथि में. ऑनलाइन अप्लाई की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2020 है.

आवेदक यह ध्यान दें कि ये भर्तियां पूरी तरह से कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित हैं. इन पदों पर कुशल और अकुशल दोनों तरह के कर्मचारियों की भर्ती की जायेगी.

रिक्तियों की कुल संख्या4000 पद

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • पंजीकरण शरू होने की तिथि: 27 दिसंबर 2019
  • पंजीकरण के समापन की तिथि: 11 जनवरी 2020
  • मेरिट टेस्ट की तिथि: एसएमएस या वेबसाइट पर ही सूचित की जाएगी.
  • मेरिट टेस्ट के केंद्र : वाराणसी, नोएडा और लखनऊ

प्रशिक्षण बैच शुरू करने की तारीख

  • पहला बैच: - 11 जनवरी 2020
  • दूसरा बैच: - 15 जनवरी 2020
  • तीसरा बैच: - 20 जनवरी 2020

पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता कुशल कर्मचारियों के लिए:

उम्मीदवार के पास एनसीवीटी या एससीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल ट्रेड या वायरमैन में आईटीआई उत्तीर्ण या इंजीनियरिंग में हायर टेक्निकल डिग्री/डिप्लोमा हो. आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी लिखने -पढने में सक्षम होना चाहिए. आवेदक को कम से कम दो वर्ष का इलेक्ट्रिकल्स में अनुभव होना चाहिए.

अकुशल कर्मचारियों के लिए- राज्य शिक्षा बोर्ड या समकक्ष संस्थान से कक्षा 8वीं पास तथा हिंदी, अंग्रेजी पढने और लिखने में सक्षम.

आयु सीमा:

कुशल कर्मचारियों के लिएन्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष

अकुशल कर्मचारियों के लिए- उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम और 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

परीक्षा शुल्क :

  • सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए - रु. 500 /- (पांच रुपये केवल सौ रुपये)
  • एससी / एसटी / पीएच उम्मीदवारों के लिए - रु. 250 / - (केवल दो सौ पचास रुपये)

चयन प्रक्रिया:  मेरिट टेस्ट के आधार पर होगी.

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार बेसिल स्किल और अनस्किल मैनपावर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई 11 जनवरी 2020 तक कर सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें  

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें

आधिकारिक अधिसूचना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI