BECIL AIIMS Bilaspur Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बेसिल ने एम्स बिलासपुर (BECIL AIIMS Bilaspur Recruitment 2022) के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये वैकेंसीज जूनियर लेवल की हैं और इनके तहत कुल 123 पदों पर भर्तियां की जाएगी. आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर कांट्रैक्ट बेसिस पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. .
जानें वैकेंसी डिटेल्स लोअर डिवीजन क्लर्क - 18 पदलाइब्रेरियन ग्रेड - III – 01 पदस्टेनोग्राफर – 05 पदजूनियर वार्डन – 03 पदस्टोर कीपर – 08 पदजेई (इलेक्ट्रिकल) – 02 पदजेई (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रीजरेशन) – 01 पदकनिष्ठ हिंदी अनुवादक - 01 पदयोग प्रशिक्षक – 02 पदएमएसएसओ जीआर – 03 पदफार्मासिस्ट – 03 पदप्रोग्रामर – 03 पदजूनियर फिजियोथेरेपिस्ट – 01 पदसहायक आहार विशेषज्ञ – 02 पदएमआरटी – 10 पदडेंटल टेक्नीशियन (मैकेनिक) – 04 पदजूनियर ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट - 02 पदमोर्चरी अटैंडेंट – 02 पदसांख्यिकीय सहायक – 01 पदतकनीशियन (ओटी) – 12 पदऑप्टोमेट्रिस्ट – 01 पदतकनीशियन (रेडियोलॉजी) – 06 पदतकनीशियन (प्रयोगशाला) – 23 पदतकनीशियन (रेडियोथेरेपी) – 02 पदपरफ्यूज़निस्ट – 02 पदतकनीशियन (रेडियोलॉजी) – 02 पदतकनीशियन (प्रयोगशाला) – 03 पद
जानें आवेदन शुल्क बेसिल के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और महिला उम्मीदवारों को 750 रुपये शुल्क देना है. जबकि आरक्षित और पीएच श्रेणी को 450 रुपये शुल्क देना होगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जून 2022 है. शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक विभिन्न डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और नोटिस पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
UP Board 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड नतीजों को लेकर आयी ये बड़ी खबर, आपने पढ़ी क्या?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI