​HNBGU Recruitment 2023: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने एक अधिसूचना जारी कर कई पद पर भर्ती निकाली है.  इन पद के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट hnbgu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 204 पद को भरा जाएगा. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 2 मार्च है. जबकि आवेदन पत्र की की हार्ड कॉपी जमा करने के लिए उम्मीदवारों को 10 मार्च तक का समय दिया गया है.


इस अभियान के माध्यम से कुल 204 पद भरे जाएंगे. जिनमें प्रोफेसर के 33 पद, सहायक प्रोफेसर 108 पद और एसोसिएट प्रोफेसर के 63 पद शामिल हैं. ये भर्ती विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों जैसे- अर्थशास्त्र, नृविज्ञान, जनसंचार, जूलॉजी, प्रबंधन, कृषि, कानून आदि में भर्ती के लिए चलाया जा रहा है.


शैक्षणिक योग्यता


अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीजी / पीएचडी की डिग्री हासिल किया हुआ होना चाहिए.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1000 रुपये देने होंगे. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है.


ऐसे होगा चयन


इन पद पर पात्र और योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


कितनी मिलेगी सैलरी


भर्ती अभियान के तहत प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 14, एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर लेवल 13 ए व असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर लेवल 10 के तहत वेतन दिया जाएगा.


कैसे करें आवेदन


आवेदन करने के लिए उम्मीदवार हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक साइट पर जाकर 02 मार्च 2023 तक आवेदन करें. उम्मीदवार को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 10 मार्च तक जमा करनी होगी.


इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर करें आवेदन


यह भी पढ़े- ​JNU में निकली बम्पर पद पर वैकेंसी, इस दिन से पहले कर लें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI