असम राइफल्स ने 10वीं और 12वीं पास के लिए कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत स्पोर्ट्स कोटा में ट्रेड्समैन, टेक्नीशियन और राइफलमैन/राइफलवुमन सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है. इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मदीवार आधिकारिक वेबसाइट  assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1484 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से ट्रेड्समैन के 1380 रिक्त पदों और स्पोर्ट्स कोटा के तहत राइफलमैन / राइफलवुमन (जनरल ड्यूटी) के 104 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा.

ट्रेड्समैन के इन पदों पर होगी भर्तीपुल और सड़क- 17 पदक्लर्क- 287 पदधार्मिक शिक्षक- 9 पदऑपरेटर रेडियो और लाइन- 729 पदरेडियो मैकेनिक- 72 पदअस्रकार- 48 पदप्रयोगशाला सहायक- 13 पदनर्सिंग सहयोगी- 100 पदपशु चिकित्सा क्षेत्र सहायक- 10 पदअया (पैरा-मेडिकल)- 15 पदधोबी- 80 पदस्पोर्ट्स कोटा के तहत इन पदों पर भर्तीफ़ुटबॉल- 20मुक्केबाज़ी- 21रोइंग- 18तीरंदाजी- 15क्रॉस कंट्री- 10व्यायाम- 10पोलो- 10

जानें शैक्षिक योग्यताइस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं पास होना चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अंतिम तिथि से  पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं.  आयु सीमाइन पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 और 18 से 25 वर्ष के बीच मांगी गई है. 

​UPSSSC Exam Calendar 2022: पीईटी, लेखपाल सहित कई भर्ती परीक्षाओं की तारीखें घोषित, यहां करें चेक

​​RBI Assistant Prelims Result: आरबीआई ने जारी किए असिस्टेंट परीक्षा के नतीजे, यहां करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI