असमः Asaam Police Recruitment 2020: कार्यालय अध्यक्ष, राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम पुलिस ने जेल विभाग में जेल वार्डर पदों के लिये विज्ञापन प्रकाशित किया है. असम पुलिस जेल वार्डर भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन एसएलपीआरबी (SLPRB) वेबसाइट के माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं. कैंडिडेट इस वेबसाइट पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है  www.slprbassam.in. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों के लिये आवेदन 05 मार्च 2020 से आरंभ होंगे और एप्लाई करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2020 है. ये भर्तियां नोटीफिकेशन नंबर SLPRB/ Rec/JW /2017 /87 के अंतर्गत निकली हैं. इन पदों के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिये भी ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.

वैकेंसी विवरण –

पुरुष उम्मीदवार -

यूआर – 137

ओबीसी / एमओबीसी - 4

एसटी (एच) - 8

अनुसूचित जनजाति (पी) – 4

महिला उम्मीदवार –

यूआर - 18

ओबीसी / एमओबीसी - 1

एसटी (पी) – 1

शैक्षिक योग्यता –

असम पुलिस के इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि पुरुष उम्मीदवारों ने एचएसएलसी अथवा क्लास 10 किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास किया हो. वहीं महिला उम्मीदवारों के लिये जरूरी है कि उन्होंने कक्षा आठ या उसके समकक्ष परीक्षा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पास की हो.

अब आते है इन पदों के लिये आयु सीमा पर. इन पदों पर आवेदन करने के लिये आयु सीमा 18 से 38 वर्ष रखी गयी है.

पात्र उम्मीदवार 05 मार्च से 25 मार्च 2020 के बीच में एसएलपीआरबी की वेबसाइट www.slprbassam.in पर जाकर असम पुलिस के जेल वार्डर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI