Arunachal APSSB CGLE 2022 admit card: अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGLE) 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वे जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके आयोग की आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


जानें कब है परीक्षा 


लिखित परीक्षा 18 सितंबर, 2022 को आयोजित होने वाली है. स्किल टेस्ट 16 अक्टूबर, 2022 को आयोजित होना है. अभी 18 सितंबर को होनी वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. एडमिट कार्ड पर दिशा निर्देश दिया गया है. परीक्षार्थी के लिए हिदायत दी गई है कि परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा की तारीख, परीक्षा के समय और रिपोर्टिंग का समय, गेट बंद होने का समय सहित एडमिट कार्ड पर अंकित और परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी को अच्छे से पढ़ लें. साथ ही, छात्रों को परीक्षा केंद्र के स्थान की जांच पहले ही करने की सलाह दी गयी है. इससे परीक्षार्थी सेंटर पर समय पर पहुंच सकें.


जानें कैसे डाउनलोड कर एडमिट कार्ड



  • आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in पर जाएं.

  • एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • “Download Admit Card” against Combined Graduate Level Examination-2022 पर क्लिक करें. 

  • अपनी लॉगिन डिटेल सबमिट करें.

  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.


जानें वैकेंसी डिटेल्स 


भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 52 पदों पर भर्तियां की जाएगी, जिनमें से 12 यूडीसी (जिला स्थापना) (UDC District Establishment) के पद के लिए हैं, 32 यूडीसी के लिए, और 8 जूनियर इंस्पेक्टर / (Junior Inspector/Auditor of Cooperative Societies (JICS/JACS) के लिए हैं.


ये भी पढ़ें-


BTech Admission 2022: जेएसी दिल्ली बीटेक में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स से भरें फार्म


NEET PG 2022: 19 सितंबर से हो सकती है नीट-पीजी 2022 की काउंसलिंग, देखें पूरी डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI