Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में भर्ती होकर एक अच्छी नौकरी और देश के लिए सेवा करने का शानदार मौका है. 10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय नौसेना में जाने के लिए बेहतरीन मौका है. भारतीय नौसेना ने अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कूल, नौसैनिक शिप रिपेयर यार्ड कोच्चि ब्लेयर ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन 1 अक्टूबर तक किया जा सकता है. 


आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यताएं 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का 50 प्रतिशत अंको के साथ दसवीं पास होना आवश्यक है. साथ ही अभ्यर्थियों के पास संबंधित ट्रेड में 65 प्रतिशत अंकों के साथ ITI डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है.


आवेदन करने के लिए क्या होनी चाहिए उम्र
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी.


230 पदों पर होनी है भर्ती
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रेंटिस से जुड़े कुल 230 पदों पर नियुक्ति की जानी हैं। इस भर्ती में सफल अभ्यर्थियों के चयन के लिए किसी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. दरअसल इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन उनके दसवीं तथा ITI के मार्क्स के आधार पर तैयार किये गए मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी को देख लेना चाहिए।  इस भर्ती के लिए नौसेना ने 21 से 27 अगस्त के रोजगार समाचार में नोटिफिकेशन जारी किया है.


ये भी पढ़ें-


JKPSC 2021 Recruitment : असिस्टेंट प्रोफेसर के 173 पदों पर निकली भर्तियां, जानें कब से कर सकते हैं अप्लाई


UGC NET Registration 2021: यूजीसी नेट के लिए जल्द कर लें अप्लाई, 5 सितंबर है आवेदन की आखिरी तारीख


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI