AP DSC Teacher Recruitment 2022: सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी है. आंध्र प्रदेश सरकार (एपी), स्कूल शिक्षा विभाग ने स्नातकोत्तर शिक्षक, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, कला शिक्षक, स्कूल सहायक, माध्यमिक ग्रेड शिक्षक और संगीत शिक्षक के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती आंध्र प्रदेश मॉडल स्कूल एवं Mjpapbcwrei Society, डिस्ट्रिक्ट सेलेक्शन कमीशन और इन्क्लूसिव एजुकेशन फॉर डिसेबल्ड सेकेंडरी स्टेज के तहत हो रही है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त 2022 से शुरू होगा. जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर है. इस के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट apdsc.apcfss.in पर जाकर करना है. आवेदन के बाद उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑनलाइन एग्जाम के जरिए होगा. परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा.
वैकेंसी डिटेलस्कूल असिस्टेंट (स्पेशल एजुकेशन)- 81टीजीटी- 31पीजीटी- 176अन्य- 214
जानें शैक्षिणक योग्यतापीजीटी- मास्टर्स की डिग्री और बीएडटीजीटी- बैचलर डिग्री और बीएडस्कूल असिस्टेंट (स्पेशल एजुकेशन)- बैचलर डिग्री के साथ स्पेशल बीएडस्कूल असिस्टेंट- संबंधित फील्ड में बैचलर डिग्री और बीएड
जानें महत्वपूर्ण तिथि आवेदन करने की तारीख- 25 अगस्त से 18 सितंबर 2022 तककाम के घंटों के दौरान हेल्प डेस्क सेवाएं - 22 अगस्त 2022 ऑनलाइन मॉक टेस्ट की उपलब्धता - 17 अक्टूबर 2022 हॉल टिकट डाउनलोड करें - 06 अक्टूबर 2022परीक्षा तिथि - 23 अक्टूबर 2022 आवेदन फीसइन पदों आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा.
आयु सीमा इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 44 साल होनी चाहिए.
जानें कैसे करें आवेदन इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट apdsc.apcfss.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI