Atomic Minerals Directorate For Exploration And Research (AMD) Job Notification: परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय (एएमडी) ने वैज्ञानिक अधिकारी सी, वैज्ञानिक सहायक बी, तकनीशियन बी, स्टेनोग्राफर ग्रेड -III, अपर डिवीजन क्लर्क (UDC), ड्राइवर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. जो उम्मीदवार परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय (AMD) भर्ती 2019 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन माध्यम से 10 जनवरी 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. रिक्तियों की कुल संख्या78 पद पदों का विवरण
  1. वैज्ञानिक अधिकारी सी: 02 पद
  2. वैज्ञानिक सहायक बी: 15 पद
  3. तकनीशियन बी: ​​18 पोस्ट
  4. स्टेनोग्राफर ग्रेड-III : 03 पद
  5. अपर डिवीजन क्लर्क (UDC): 10 पद
  6. ड्राइवर: 30 पद
पात्रता मापदंड शैक्षिक योग्यता : वैज्ञानिक अधिकारी सी (मेडिकल जनरल ड्यूटी )- एमबीबीएस + 1 वर्ष का अनुभव वैज्ञानिक सहायक बी (ड्रिलींग)- मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल/ड्रिलींग में 3 वर्षीय डिप्लोमा वैज्ञानिक सहायक बी (फिजिक्स)- 60% अंक के साथ भौतिक,गणित, रसायन में स्नातक वैज्ञानिक सहायक बी (सर्वे)- 60% अंक के साथ सिविल /सर्वे इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा वैज्ञानिक सहायक बी (इलेक्ट्रिकल)- 60% अंक के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा तकनीशियन बी- 60% अंक के साथ विज्ञान और गणित विषय के साथ एसएससी या एचएससी उत्तीर्ण+ संबंधित ट्रेड में आईटीआई स्टेनोग्राफर ग्रेड-III -50% अंकों के साथ मैट्रिक या समकक्ष + अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 80 wpm की न्यूनतम गति और अंग्रेजी टाइपिंग में 30 wpm. अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ डिग्री या समकक्ष. ड्राइवर: 10वीं पास+ वैध डीएल नोट: अन्य शिक्षा एवं योग्यता विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए. महत्वपूर्ण तारीख
  • ऑनलाइन आवेदन करने की शुरूआत तिथि: 21 दिसंबर 2019
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 10 जनवरी 2020
परीक्षा शुल्क :
  • टेक्निकल अधिकारी के लिए -250/- रुपये मात्र
  • वैज्ञानिक सहायक के लिए - 150/- रुपये मात्र
  • शेष सभी पदों के लिए-100/- रुपये मात्र
चयन प्रक्रिया:  उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, साक्षात्कार के माध्यम से होगा. विस्तृत चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. आवेदन कैसे करें? इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार AMD की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें  ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें आधिकारिक अधिसूचना 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI