AIIMS Bhopal Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. जिसके तहत फैकल्टी और नॉन-फैकल्टी के पदों वैकेंसी निकाली गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 142 पदों को भरा जाएगा. ये भी जान लें कि इन पदों (MP Sarkari Naukri) के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. एप्लीकेशन प्रॉसेस अभी शुरू नहीं हुआ है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइ aiimsbhopal.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियांनोटिफिकेशन जारी: 14 मई 2022ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 जून 2022वैकेंसी की डिटेलप्रोफेसर- 29 पदएडिशनल प्रोफेसर- 14 पदएसोसिएट प्रोफेसर- 28 पदअसिस्टेंट प्रोफेसर- 29 पद
शैक्षिक योग्यताएम्स भोपाल ग्रुप ए भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास स्नातकोत्तर योग्यता जैसे एमडी/एमएस या संबंधित विषय में उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.
आयु सीमाप्रोफेसर / एडिशनल प्रोफेसर: 58 वर्ष से अधिक नहींएसोसिएट प्रोफेसर / असिस्टेंट प्रोफेसर: -50 वर्ष से अधिक नहीं
सैलरी डिटेल्स प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,68,900 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा. एडिशनल प्रोफेसर के लिए उम्मीदवारों को 1,48,200 रुपये प्रति माह, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 1,38,300 रुपये औरअसिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए उम्मीदवारों को 1,01,500 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 2,000 रुपये का आवेदन शुल्क चुकाना होगा, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.
ये भी पढ़ें NEET UG 2022 Registration: नीट के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, 20 मई तक करें आवेदन ICAR IARI Assistant Recruitment 2022: असिस्टेंट के 470 पदों पर भर्ती के लिए निकली है वैकेंसी, जानें आवेदन संबंधित पूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI