AMU Faculty Recruitment 2022: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश ने कई पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्रिंसिपल/डायरेक्टर/प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रिसर्च असिस्टेंट आदि के पदों पर भर्तियां की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट amu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2022 है. वहीं भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करे की अंतिम तारीख 22 सिंतबर है. इन भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 85 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
वैकेंसी डिटेल्स प्रिंसिपल/डायरेक्टर/प्रोफेसर असोसिएट प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसरसीनियर रिसर्च असिस्टेंट
महत्वपूर्ण तिथि ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तारीख - 7 सितम्बर 2022 भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करे की अंतिम तारीख - 22 सितम्बर 2022
कुल पदों की संख्या: 85
सैलरी डिटेल्स यहां देखें प्रिंसिपल/डायरेक्टर/प्रोफेसर - 1,44,200 - 2,18,200 रुपये असोसिएट प्रोफेसर - 1,31,400 - 2,17,100 रुपये असिस्टेंट प्रोफेसर - 57,700 - 1,82,400 रुपये सीनियर रिसर्च असिस्टेंट - 35,400 - 1,12,400 रुपये
जानें कैसे करें आवेदन चरण 1: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइटcareers.amuonline.ac.in पर जाना होगा.चरण 2: अब, आवेदन करने के लिए होम पेज पर उपलब्ध भर्ती या करियर विकल्प की जांच करें.चरण 3: आवेदन पत्र शुरू करने से पहले अंतिम तिथि को ध्यान से देखें.चरण 4: अब, बिना कोई गलती किए, आवेदन पत्र भरें.चरण 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र को समय सीमा तक भर लें. चरण 6: उसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें. चरण 7:उसके बाद आवेदक आवेदन पत्र की पीडीएफ फाइल का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI