AIIMS Jodhpur Jobs 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. एम्स जोधपुर ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार संस्थान में ग्रुप बी और सी के विभिन्न पद पर भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आधिकारिक साइट पर नोटिफाई की जाएगी. डेट आ जाने के 20 दिन के अंदर इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस अभियान के लिए आवेदन कर सकेंगे.


AIIMS Jodhpur Jobs 2023: ये है रिक्ति विवरण


इस अभियान के जरिए कुल 303 पद भरे जाएंगे. इनमें ग्रुप बी और सी के पद शामिल हैं. ये अभियान ग्रुप सी के 281 पद और ग्रुप बी 22 पद पर भर्तियां करेगा.


AIIMS Jodhpur Jobs 2023: योग्यता


इस अभियान के जरिए विभिन्न पद को भरा जाना है. जिनके लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस के जरिए चेक कर सकते हैं.


AIIMS Jodhpur Jobs 2023: उम्र सीमा


भर्ती के तहत ग्रुप बी के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 व 21 साल और अधिकतम आयु 30 व 35 साल तय की गई है. जबकि ग्रुप सी के पद के लिए न्यूनतम आयु 18/21/ 30 व अधिकतम उम्र 27/30/35/45 वर्ष निर्धारित की गई है.  


AIIMS Jodhpur Jobs 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए सामान्य/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को तीन हजार रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 2400 रुपये तय किया गया है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान तय माध्यमों से कर सकते हैं. उम्मीदवार शुल्क भुगतान के लिए ऑनलाइन तरीकों को अपना सकते हैं.  


यहां क्लिक कर चेक करें ग्रुप बी की अधिसूचना


यहां क्लिक कर चेक करें ग्रुप सी की अधिसूचना


यह भी पढ़ें- ​JMI: अब जामिया मिलिया इस्लामिया में चलाए जाएंगे शॉर्ट टर्म स्किल कोर्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI