NORCET 2021 Details: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) ने पिछले दिनों नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET-2021) के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू की थी. अब आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है, ऐसे में योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर दें. आवेदन की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर 2021 है. इस टेस्ट का आयोजन आगामी 20 नवंबर को किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीखेंऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 16 अक्टूबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 30 अक्टूबर 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 30 अक्टूबर 2021आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तारीख- 31 अक्टूबर 2021 से 1 नवंबर 2021एग्जाम की तारीख- 20 नवंबर 2021एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 14 नवंबर 2021
जरूरी योग्यता और उम्र सीमानोटिफिकेशन के मुताबिक इस टेस्ट के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास नर्सिंग में बीएससी की डिग्री या डिप्लोमा है. उम्मीदवारों का स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. कुछ उम्मीदवारों को 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए. उम्र की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी आपको नोटिफिकेशन में मिल जाएगी.
आवेदन शुल्कजनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपये, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 2500 रुपये है. दिव्यांगों के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.
जान लें आवेदन का तरीका अगर आप इस टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो, आपको एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर जाना होगा. यहां आपको इस टेस्ट का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. आवेदन में त्रुटि होने पर यह निरस्त किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः UPHESC Exam Admit Card 2021: यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI