WCL Recruitment 2021 Notification: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) ने माइनिंग सरदार और सर्वेयर (माइनिंग) पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यहां कुल 211 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इक्छुक और उम्मीदवार ड्ब्ल्यूसीएल की आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in पर जाकर ऑनलाइन 21 अक्टूबर 2021 से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 21 शुरू होगी वहीं 20 नवंबर 2021 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है. सिलेक्शन टेस्ट की जरूरी जानकारी जैसे वेन्यू, तारीख और समय आदि योग्य आवेदकों की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी. 


महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 21 अक्टूबर 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 20 नवंबर 2021


वैकेंसी डीटेल्स
टी एंड एस ग्रेड सी में माइनिंग सरदार - 167 पद
टी एंड एस ग्रेड बी में सर्वेयर (माइनिंग) - 44 पद



शैक्षणिक योग्यता 
टी एंड एस ग्रेड सी में माइनिंग सरदार - डीजीएमएस (DGMS) द्वारा जारी वेलिड माइनिंग सरदार सर्टिफिकेट ऑफ कॉम्पिटेंसी या माइनिंग एंड माइन सर्वेइंग में डिप्लोमा, ओवरमैन कॉम्पिटेंसी सर्टिफिकेट; डीजीएमएस द्वारा जारी वैध गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट और वेलिड फर्स्ट एड सर्टिफिकेट होना चाहिए. टी एंड एस ग्रेड बी में सर्वेयर (माइनिंग) - डीजीएमएस द्वारा जारी मैट्रिक और सर्वेयर सर्टिफिकेट ऑफ कॉम्पिटेंसी या माइनिंग एंड माइन सर्वेइंग में डिप्लोमा और डीजीएमएस द्वारा जारी किया गया सर्वेयर सर्टिफिकेट होना चाहिए.


जानिए कितनी मिलेगी सैलरी
माइनिंग सरदार पोस्ट पर नौकरी पाने वाले योग्य उम्मीदवारों को 31852.56 रुपये प्रति माह के साथ लागू भत्तों का लाभ मिलेगा. वहीं सर्वेयर (माइनिंग) पोस्ट पर 34391.65 रुपये प्रति माह के साथ भत्तों का लाभ दिया जाएगा.


आयु सीमा
आवेदकों की उम्र 11 अक्टूबर 2021 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक ही होनी चाहिए.हालांकि आरक्षिक वर्ग के उम्मीगदवारों को कैटेगरी वाइज अधिकतम आयु सीमा में छूट होगी.


ये भी पढ़ें.


Gujarat Metro Rail Recruitment: मेट्रो रेल में निकली विभिन्न पदों पर नौकरियां, प्रति माह सैलरी 2 लाख तक, तुरंत करें आवेदन


DU Admission 2021: दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत दाखिले की आज लास्ट डेट, अब तक डीयू को मिले 43412 आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI