Government Jobs 2024: भारत की वर्तमान स्थिति को देखा जाए तो जॉब्स की बड़ी किल्लत है भारत में बेरोजगारी की दर पिछले कुछ समय से काफी बढ़ी है. ऐसे में नौकरी के लिए काफी युवा संघर्ष कर रहे हैं. वही सरकारी नौकरी की बात की जाए तो इसके लिए लोग खूब जद्दोजहद कर रहे हैं. लेकिन अगर आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है और आप जॉब ढूंढ रहे हैं तो सरकारी नौकरी पाने का यह आपके लिए बेस्ट मौका है. तो बिना ज्यादा देर किए कर दीजिए इन खाली पदों के लिए आवेदन. 


डीएसएसएसबी भर्ती 2024


बेरोजगार युवाओं के लिए दिल्ली सरकार ने नौकरी के लिए एक सुनहरा अवसर दिया है. दिल्ली सरकार ने विभिन्न विभागों के अलग-अलग पदों के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर अस्सिटेंट स्टेनोग्राफर ग्रेड 2, जूनियर स्टेनोग्राफ,र लोअर डिवीजन क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर स्टेनोग्राफर, स्टेनोग्राफर और अस्सिटेंट ग्रेड वन के लिए आवेदन दिए जाने हैं.


जिसके लिए 7 जनवरी से प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं. तो आप डीएसएसएसबी की ऑफिशल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आखिरी तारीख 7 फरवरी तक है. बता दें फार्म की फीस ₹100 है. जिनमें एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं को छूट दी गई है. 


जेएसएससी भर्ती 2024


झारखंड राज्य में ग्रेजुएशन कर चुके बेरोजगार युवाओं के लिए झारखंड सरकार ने भर्तियां निकाली हैं. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जेएसएससी ने कल 492 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 17 फरवरी है. जेएसएससी ने टेक्निकल स्पेशल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एक्जाम 2024 के लिए नीचे दिए गए पदों पर वैकेंंसिया निकाली हैं.


असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर के 8 पद,प्लांट प्रोटक्शन इंस्पेक्टर 26 पद, ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर 14 पद, सब डिवीजनल गार्डन ऑफिसर 28 पद ,स्टैटिकल असिस्टेंट 308 पद, लीगल मेट्रोलॉजी 28 पद, जियोलॉजिकल एनालिस्ट 30 पद, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट 16 पद, सुपरवाइजर असिस्टेंट 14 पदों पर वैकेंसियां निकाली हैं. इसके लिए कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष रखी गई है ओबीसी के लिए 37 महिलाओं एवं एससी एसटी के लिए 40 वर्ष रखी गई है.


रेलवे भर्ती 2024


रेलवे ने भी युवाओं के लिए 1640 अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाली है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के लिए इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसकी प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है. आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी है. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट rrcjapur.in पर जाकर आवेदन दिया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: 8 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख से कर पाएंगे अप्लाई


 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI