JNVST Admissions 2020: एक बार घोषित होने के बाद परिणाम नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट्स पर देखे जा सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिये स्टूडेंट्स इनमें से किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं – www.nvshq.org, www.nvsadmissionclassnine.in, www.navodaya.gov.in. कटऑफ मार्क्स के साथ ही चयनित कैंडिडेट्स की सूची इन वेबसाइट्स पर प्रकाशित की जाएगी. वे स्टूडेंट्स जिनका सेलेक्शन हो गया है उन्हें अगले राउंड में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड किस प्रकार आयोजित होगा अभी इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है पर ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना को देखते हुए संभव है कि डीवी राउंड डिजिटली संपन्न करा लिया जाए. हालांकि इस बारे में अभी कोई पक्की सूचना नहीं है.
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति, क्लास 6 और 9 के लिये हुए जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST) 2020 का परिणाम शुक्रवार 19 जून 2020 को घोषित हो गया है. क्लास 6 में एडमीशन के लिये करीब 30 लाख से ज्यादा बच्चों ने अप्रैल में यह सेलेक्शन टेस्ट दिया था, जिसका परिणाम 19 जून को घोषित किया जाएगा. पहले यह परिणाम मई के महीने में घोषित होना था लेकिन फिर कोरोना और लॉकडाउन के कारण इसे टाल दिया गया.
यहां देखें परिणाम –
कक्षा 6 के छात्र यहाँ क्लिक कर देखें अपना रिजल्ट
कक्षा 9 के छात्र यहाँ क्लिक कर देखें अपना रिजल्ट
ऐसे करें रिजल्ट चेक –
- रिजल्ट देखने के लिये सबसे पहले नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर एक पॉप-अप दिखायी देगा, उस पर जाकर प्रोविज़नल लिस्ट पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपको एक नये पेज पर ले जाया जाएगा.
- जिस रीज़न के लिये आपने अप्लाई किया हो, उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक पीडीएफ खुल जाएगी, उस पर अपना नाम चेक कर लें.
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ये विद्यालय एचआरडी मिनिस्ट्री द्वारा चलाये जाने वाले रेज़िडेंशियल स्कूल होते हैं. इनमें चयनित होने के बाद कैंडिडेट को केवल महीने के 600 रुपये बुक्स और यूनीफॉर्म के लिये देने होते हैं, बाकी खर्च सरकार उठाती है. पिछले साल नवोदय विद्यालय के करीब 4,451 स्टूडेंट्स ने जेईई का फॉर्म भरा था और 966 स्टूडेंट्स चयनित हुये थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI