कक्षा 6 में एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST) 2021 की तारीख की घोषणा कर दी गई है. जेएनवीएसटी 2021 ओरिजनली 10 अप्रैल के लिए शेड्यूल किया गया था, अब सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ये परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी. JNVST केंद्रीय जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. JNVST 2021 के लिए 2417009 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.


शिक्षा मंत्रालय ने JNVST परीक्षा तिथि की घोषणा करते हुए कहा कि चयन परीक्षा सभी कोविड सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए  11182 केंद्रों में 47320 उम्मीदवारों के सेलेक्शन के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.


शिक्षा मंत्रालय ने JNVST 2021 की तारीख के बारे में ट्वीट कर दी जानकारी


शिक्षा मंत्रालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि, “जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जवाहर नवोदय विद्यालयों में सेशन 2021-22 के लिए छठी कक्षा में स्टूडेंट्स चयन के लिए 11 अगस्त 2021 को आयोजित किया जाएगा. इस दौरान सभी सुरक्षा सावधानियों/कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.


JNVST 2021 पैटर्न


JNV कक्षा 6 सेलेक्शन टेस्ट अंग्रेजी, हिंदी और प्रत्येक राज्य की क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाती है. चयन परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाती है और इसमें कुल 100 अंकों के 80 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों के तीन सेक्शन होते हैं. इन तीन सेक्शन में मेंटल एबिलिटी, अर्थमैटिक टेस्ट लैंग्वेज टेस्ट शामिल हैं. JNVST क्वालिफाई करने के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को नवोदय विद्यालय समिति के समक्ष सभी जरूरी रेलिवेंट डॉक्यूमेंट्स पेश करने होंगे. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद ही शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार का JNV में एडमिशन कंफर्म हो जाता है.


ये भी पढ़ें


SBI Apprentice Recruitment 2021: एसबीआई में अप्रेंटिस के 6100 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 26 जुलाई, ऐसे भरें फॉर्म


School Reopening: इन दो राज्यों में खुलने वाले हैं स्कूल, जानें क्या रखी गई हैं शर्तें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI