जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का छात्रसंघ चुनाव हर साल सुर्खियों में रहता है इस चुनाव में जीत हासिल करना किसी सम्मान से कम नहीं होता क्योंकि जेएनयू छात्रसंघ को देशभर की यूनिवर्सिटी राजनीति की धड़कन माना जाता है लेकिन अक्सर छात्रों के मन में सवाल उठता है कि आखिर जेएनयू छात्रसंघ का चुनाव जीतने वालों को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं? क्या उन्हें यूनिवर्सिटी प्रशासन सैलरी या कोई मानदेय देता है?

Continues below advertisement

जेएनयू का छात्रसंघ अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी छात्रों की आवाज को यूनिवर्सिटी प्रशासन तक पहुंचाने का काम करते हैं ये प्रतिनिधि हॉस्टल, फीस, सुरक्षा, और शैक्षणिक नीतियों जैसे मुद्दों पर छात्रों की ओर से सुझाव देते हैं यही नहीं जेएनयू का छात्रसंघ देश की छात्र राजनीति का एक प्रमुख मंच है, जहाँ से कई प्रसिद्ध चेहरे आगे चलकर राष्ट्रीय राजनीति में पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें - भारत के शिक्षण संस्थानों ने फिर बजाई एशिया में सफलता की घंटी, 7 भारतीय यूनिवर्सिटीज टॉप-100 में शामिल

Continues below advertisement

क्या जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष को सैलरी मिलती ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशासन की ओर से छात्रसंघ के निर्वाचित पदाधिकारियों को किसी प्रकार की व्यक्तिगत सैलरी या मासिक वेतन नहीं दिया जाता है यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के कामकाज के लिए एक निश्चित फंड  निर्धारित करती है यह फंड छात्रों के कल्याण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, और यूनिवर्सिटी से जुड़ी गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाता है छात्रसंघ को प्रति वर्ष कई लाख रुपये का फंड आवंटित किया जाता है यह पैसा किसी एक व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरी छात्रसंघ समिति के माध्यम से उपयोग में लाया जाता है समिति तय करती है कि किस काम पर कितना खर्च किया जाएगा और उसका लेखा-जोखा विश्वविद्यालय के पास जमा किया जाता है.

जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष को क्या-क्या सुविधा मिलती हैंरिपोर्ट्स के अनुसार छात्रसंघ अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को यूनिवर्सिटी परिसर में एक अलग ऑफिस दिया जाता है जहां से वे छात्रों की समस्याओं को सुनते और प्रशासन से तालमेल बैठाते हैं इसके अलावा उन्हें प्रशासनिक बैठकों में भाग लेने का अधिकार, विश्वविद्यालय के बड़े आयोजनों में प्रोटोकॉल मान्यता, और छात्रों से जुड़ी नीतिगत चर्चाओं में सहभागिता का अवसर मिलता है छात्रसंघ प्रतिनिधियों को स्टाफ सहयोग और आधिकारिक पहचान पत्र जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं, जिससे वे छात्रों और प्रशासन के बीच सेतु का काम कर सकें.

यह भी पढ़ें - भारतीय वायुसेना ने AFCAT 2026 बैच के लिए भर्ती निकाली, जानें कब और कैसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI