JNU Entrance Exam Answer Key 2022 Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेएनयू प्रवेश परीक्षा 2022 (JNUEE 2022) की आंसर-की जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जेएनयू के विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए ये प्रवेश परीक्षा दी हो, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है - jnuexams.nta.ac.in.


इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा


जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 7,8,9 और 10 दिसंबर 2022 के दिन देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था. ये एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम था यानी परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी.


ये भी जान लें कि आज जारी हुई आंसर-की प्रोविजनल है. इस पर आपत्ति की जा सकती है. आपत्ति करने के लिए लास्ट डेट कल यानी 20 दिसंबर 2022 तय की गई है. कल दोपहर में 11.50 बजे तक इन आंसर-की पर ऑब्जेक्शन किया जा सकता है.


देना होगा इतना शुल्क


जेएनयू प्रवेश परीक्षा की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स को प्रति प्रश्न के हिसाब से 200 रुपये शुल्क देना होगा. पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम, यूपीआई के माध्यम से कल यानी 20 दिसंबर तक किया जा सकता है. कोई भी आपत्ति बिना शुल्क के स्वीकार नहीं की जाएगा. ऑब्जेक्शन केवल ऑनलाइन ही स्वाकीर किए जाएंगे.


फाइनल आंसर-की होगी जारी


कैंडिडेटस द्वारा की गई आपत्ति को एक्सपर्ट्स के पैनल द्वारा जांचा जाएगा. अगर आपत्ति सही निकलती है तो उत्तर को उसी हिसाब से बदला जाएगा. रिवाइज्ड आंसर-की के आधार पर फाइनल और दूसरी आंसर-की जल्द ही जारी होगी. इस बारे में किसी कैंडिडेट को अलग से या पर्सनली सूचना नहीं दी जाएगी. एक बार पैनल द्वारा फाइनल की गई आंसर-की ही अंतिम होगी. इस बारे में अन्य कोई कम्यूनिकेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आंसर-की चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: अब इन भाषाओं में भी कर सकेंगे BA, BSc और B.Com की पढ़ाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI