JNU PG Admission 2023 First Merit List Tomorrow: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, जेएनयू के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट कल यानी 17 अगस्त 2023 के दिन रिलीज होगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एडमिशन के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिलीज होने के बाद मेरिट सूची चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इनमें से किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है -  jnu.ac.in, jnuee.jnu.ac.in. इसके बाद के प्रोसेस के लिए जरूरी तारीखें यहां पर दी हुई हैं, आप इन्हें चेक कर लें.


सीयूईटी पीजी के आधार पर होगा एडमिशन


कैंडिडेट्स ये जान लें कि उन्हें एडमिशन सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी के स्कोर के आधार पर दिया जाएगा. जैसे उनके मार्क्स आए होंगे उसी बेस पर उन्हें मेरिट सूची में जगह मिलेगी. मेरिट सूची रिलीज होने के बाद प्री इनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन, फीस का पेमेंट और सीट ब्लॉकिंग का काम 17 अगस्त से 21 अगस्त 2023 के बीच किया जा सकता है.


यूनिवर्सिटी के पीजी, एडीओपी और डीओपी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए मेरिट सूची रिलीज होगी. रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई से 10 अगस्त 2023 के बीच किए गए थे.


कब जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट


जेएनयू पीजी एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट 25 अगस्त 2023 के दिन रिलीज की जाएगी. इस संबंध में लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए समय-समय पर ऊपर बतायी गई वेबसाइट विजिट करते रहें. लास्ट डेट का विशेष ख्याल रखें और उसके पहले ही अपनी सीटें ब्लॉक कर दें.


जल्द जारी होंगे ये नतीजे


कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी हफ्ते के अंत तक एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है.


वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एग्जाम दिया हो, उनसे अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. ऐसा करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in


यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में क्यों हो रहा है नीट का विरोध? जानें डिटेल में 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI