JNU PG 3rd Merit List Released: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जेएनयू के पीजी प्रोग्राम (JNU PG Admission 2022) में प्रवेश के लिए अप्लाई किया हो, वे यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल पर जाकर मेरिट सूची चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – jnuee.jnu.ac.in इसके बाद उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया करनी है.


इस तारीख तक ब्लॉक करें सीट


जेएनयू पीजी एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी हो गई है. अब कैंडिडेट्स को अगले चरण में अपनी सीट ब्लॉक करनी है. इसके लिए आज और कल का टाइम है. कल यानी 15 नवंबर 2022 तक कैंडिडेट्स को अपनी सीट ब्लॉक कर देनी है.


इसके बाद कॉलेज द्वारा फिजिकल वैरीफिकेशन, रजिस्ट्रेशन/एडमिशन की प्रक्रिया होगी. ये प्रक्रिया 14 और 17 नवंबर और 21 से 23 नवंबर 2022 के बीच संपन्न होगी.


इस तारीख तक पब्लिक होगी सूची


वैरीफिकेशन के बाद फाइनल एडमिशन लिस्ट 02 दिसंबर 2022 तक पब्लिक की जाएगी. इस ग्रुप के लिए क्लासेस का पहला दिन 28 नवंबर 2022 है. बाकी एडमिशन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या सवाल के लिए जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां आपको सभी जानकारियां विस्तार से मिल जाएंगी.


ऐसे चेक करें जेएनयू पीजी एडमिशन 2022 की मेरिट लिस्ट



  • जेएनयू की पीजी एडमिशन की तीसरी मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jnuee.jnu.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर मेरिट लिस्ट लिंक दिया होगा इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपकी मेरिट लिस्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • एडमिशन से संबंधित ताजा अपडेट पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.


जेएनयू पीजी एडमिशन 2022 की तीसरी मेरिट लिस्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: ITBP ने कांस्टेबल के पद पर निकाली वैकेंसी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI