JAC Class 10 Results Announced: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने गुरूवार को 10वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इसमें कुल 95.93 फीसदी बच्चे उतीर्ण हुए हैं. यह रिजल्ट दोपहर 3 बजे जारी किया गया. छात्र व्यक्तिगत तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बाकी राज्यों की तरह झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने भी कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षा नहीं कराई थी. इसकी जगह वैकल्पिक परीक्षा परिणाम योजना अपना थी. उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे 10 जेएटी परीक्षा परिणाम को ऑधिकारिक सोर्स से ही देखें.


इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परीक्षा पास करने वाले सभी छात्र-छात्रों को बधाई दी हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- जैक दसवीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. कोरोना काल, पूरी शिक्षा व्यवस्था और बच्चों के लिए एक नया संघर्ष लेकर आया है. इसी संघर्ष से लड़ते हुए हमें उम्मीद का रस्ता बनाना है, कभी न हार मानने का संकल्प लेना है.






इससे पहले, कोरोना की दूसरी लहर के चलते झारखंड के कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को एकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए बिना परीक्षा के प्रमोट कर दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड में करीब 8 लाख छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही पास कर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया. झारखंड माध्यमिक शिक्षा निदेशक हर्ष मंगला ने गुरुवार 27 मई को घोषणा की थी कि कक्षा 9वीं और 11 वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई और सभी छात्रों को झारखंड राज्य में बिना परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत कर दिया गया.


निदेशक हर्ष मंगला द्वारा जारी नोटिस में कहा गया था कि कक्षा 9वीं और 11वीं के शैक्षणिक सत्र 31 मार्च 2021 को समाप्त हो गए थे. हालांकि, छात्रों को 2021-22 के लिए अगले शैक्षणिक सत्र में पदोन्नत करने के लिए परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती है. पिछले 2 महीनों से मौजूद स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया. 


ये भी पढ़ें: MPBSE 12th Result 2021: MP बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम जारी, इस लिंक पर करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI