JEECUP 2023 Answer Key Objection Window To Close Today: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश आज यानी 11 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को जेईईसीयूपी परीक्षा आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर देगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में भाग लिया हो और आंसर-की पर आपत्ति करना चाहते हों, वे आज के आज फॉर्म भर दें क्योंकि इसके बाद ऑब्जेक्शन विंडो बंद हो जाएगी. ये प्रोविजनल आंसर-की है जिस पर ऑब्जेक्शन आमंत्रित किए गए हैं. इसके बाद फाइनल आंसर-की रिलीज होगी और अंत में रिजल्ट जारी होंगे.


रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट इस महीने के अंत तक घोषित किया जा सकता है. अभी आंसर-की जारी हुई है जिस पर आयी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी. इसके बाद नतीजे घोषित होंगे. ऐसा अनुमान है कि रिजल्ट आने में इस महीने के आखिरी तक का समय लग जाएगा.


देना होगा इतना शुल्क


ये भी जान लें कि जेईईसीयूपी परीक्षा 2023 की आंसर-की पर आपत्ति करने के लिए आपको प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क देना होगा. अगर आपकी आपत्ति सही पायी जाती है तो ये शुल्क वापस कर दिया जाएगा और अगर ऑब्जेक्शन गलत होता है तो कोई वापसी नहीं होगी. हर सवाल के लिए 100 रुपये देने होंगे यानी जितने सवाल उतने सौ रुपये.


अपने अंकों का लगाएं अंदाजा


आंसर-की की सहायता से कैंडिडेट्स अपने अंकों का अंदाजा लगा सकते हैं. अगर मार्किंग स्कीम की बात की जाए तो सही जवाब के लिए चार अंक मिलेंगे और गलत जवाब के लिए एक अंक कटेगा. जो जवाब नहीं दिए उनके लिए न अंक मिलेंगे न ही कटेंगे. इस प्रकार आप अपने अंकों का अंदाजा लगा सकते हैं.


हालांकि फाइनल आंसर-की रिलीज होने के बाद ये कैलकुलेशन ज्यादा बढ़िया तरीके से हो सकता है. अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in समय-समय पर विजिट करते रहें. 


यह भी पढ़ें: बिहार टीचर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI