JEE Mains 2023 Session 2 Result And Cut-Off: जेईई मेन्स सेशन टू की आंसर-की रिलीज होने के बाद से ही कैंडिडेट्स को रिजल्ट जारी होने की प्रतीक्षा है. इस बारे में ताजा अपडेट ये है कि छात्रों का ये इंतजार जल्द ही पूरा हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेईई मेन्स 2023 सेश टू परीक्षा के नतीजे इसी हफ्ते रिलीज किए जा सकते हैं. इस वीक के एंड तक संभवत: रिजल्ट घोषित कर दिया जाए. इस परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद जेईई एडवांस्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगा. हालांकि अभी जेईई मेन्स सेशन टू की फाइनल आंसर-की भी रिलीज नहीं हुई है. हो सकता है आंसर-की और रिजल्ट दोनों साथ ही जाए किए जाएं.


क्या इस तारीख से शुरू होगा जेईई एडवांस्ड का रजिस्ट्रेशन?


जेईई मेन्स सेशन टू के नतीजे इस हफ्ते शुक्रवार या शनिवार तक जारी किए जा सकते हैं. ऐसा होता है तो अनुमान है कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक शुरू हो सकते हैं. अगर जेईई मेन्स सेशन टू के नतीजे 29 अप्रैल तक जारी हो जाएंगे तो एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे. जेईई मेन्स के नतीजे बताएंगे कि कैंडिडेट्स एडवांस्ड परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं या नहीं. इस बार परीक्षा का आयोजन 4 जून 2023 के दिन किया जाएगा. एग्जाम आईआईटी गुवाहटी आयोजित करेगी.


क्या रह सकता है कट-ऑफ


अगर पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो इस बार के जेईई मेन्स का कट-ऑफ कुछ ऐसा रह सकता है. हालांकि ये केवल संभावित आंकड़े हैं जिनमें बदलाव संभव है.


जनरल - 88.4121383


जनरल - पीडब्ल्यूडी -  0.0031029


ईडब्ल्यूएस -  63.1114141


ओबीसी-एनसीएल - 67.0090297


एससी - 43.0820954


एसटी - 26.7771328


एक्सपर्ट्स का मानना है कि जनरल के लिए जेईई एडवांस्ड का कट-ऑफ 89 से 91 परसेंट तक हो सकता है. इस बार के कट-ऑफ में बहुत ज्यादा वैरिएशन से इंकार किया जा रहा है. इस साल जेईई मेन्स में ज्यादा कैंडिडेट्स बैठे थे इसलिए पर्सेंटाइल में दो से तीन परसेंट का शिफ्ट हो सकता है.


यह भी पढ़ें: बिहार में बंपर पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI