JEE Mains Result 2020: शुक्रवार को जारी किए गए जेईई मेन के रिजल्ट में अबकी बार 24 ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंनें 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. इन्हीं 24 ऐसे अभ्यर्थियों में से एक हैं दिल्ली के तुषार सेठी जिन्होंनें 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. इस मामले में दिल्ली के टॉपर तुषार सेठी कहते हैं कि जेईई मेन 2020 की परीक्षा उन्हें उम्र भर याद रहेगी. वे कहते हैं कि अच्छी पर्सेंटाइल तो आएगी यह मालुम था पर 100 पर्सेंटाइल के बारे में नहीं सोचा था.


पारिवारिक पृष्ठभूमि:


तुषार सेठी दिल्ली के पीतमपुरा के रहने वाले हैं. इनके पिता कस्टम डिपार्टमेंट में सुप्रीटेंडेंट हैं और माता शिक्षा निदेशालय में एकाउंट्स ऑफिसर हैं. इनकी 12वीं तक की पढ़ाई रोहिणी सेक्टर 14 के बाल भारती पब्लिक स्कूल से हुई है. तुषार सेठी के मुताबिक इन्होनें कक्षा 9 से ही अपना मन आईआईटी के लिए बना लिया था जिसके तहत 9वीं कक्षा से ही जेईई की तैयारी करना शुरू कर दिया था. इसलिए उन्होंनें 9वीं कक्षा से ही सोशल मीडिया से अपनी दूरी बना लिया था.




ऐसे की थी तुषार सेठी ने जेईई मेंस 2020 की तैयारी:


अपनी तैयारी के बारे में तुषार बताते हैं कि वैसे तो जेईई मेंस की तैयारी हमने 9 वीं कक्षा से ही शुरू कर दिया था. जिसके तहत वे रोज 9 घंटे तक पढ़ाई करते थे. तुषार सेठी कहते हैं कि तैयारी शुरू करने से पहले उनका सभी मीडिया प्लेटफार्म पर एकाउंट था पर बाद में जब उन्होंनें जेईई की तैयारी शुरू किया तो सभी सोशल एकाउंट को उन्होंने बंद कर दिया क्योंकि इससे समय की बहुत बर्बादी होती थी.


तुषार के टिप्स:


जेईई मेन की तैयारी के बारे में तुषार सेठी का कहना है कि हमें सबसे पहले अपने लक्ष्य के प्रति केन्द्रित रहना चाहिए. अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सोशल मीडिया से दूरी जरूरी है. उनका कहना है कि पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल जरूरी है. टेंशन फ्री रहें.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI