JEE Mains 2024 & JEECUP 2024 Registration: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर इंजीनियरिंग और यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे इसे रिमाइंडर की तरह लें और अभी के अभी अप्लाई कर दें. दोनों परीक्षाओं का फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक हम यहां शेयर कर रहे हैं. आज के बाद आपको ये मौका नहीं मिलेगा इसलिए देर न करें.


जेईई मेन्स 2024


जेई मेन्स 2024 सेशन टू के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज यानी 4 मार्च 2024 है. आज रजिस्ट्रेशन लिंक बंद हो जाएगा. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे इसके लिए आपको जेईई मेन्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jeemain.nta.ac.in.


जेईई मेन्स सेशन टू का आयोजन 4 से 15 अप्रैल 2024 के बीच किया जाएगा. बता दें कि पहले आवेदन 2 मार्च के दिन बंद होने थे फिर एनटीए ने दो दिन की मोहलत और दी. अब बढ़ी हुई लास्ट डेट के तहत फॉर्म भरने का आखिरी मौका है.


इस डायरेक्ट लिंक से कर दें अप्लाई.


जेईईसीयूपी 2024


ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश आज यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक बंद कर देगा. अब तक फॉर्म न भरा हो तो तुरंत अप्लाई कर दें. आज बढ़ी हुई लास्ट डेट के तहत अप्लाई करने का लास्ट चांस है. पहले आवेदन की आखिरी तारीख 29 फरवरी थी जिसे आगे बढ़ा दिया गया था.


आवेदन करने के लिए आपको जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jeecup.admissions.nic.in. परीक्षा का आयोजन 16 से 22 मार्च 2024 के बीच किया जाएगा. एडमिट कार्ड 10 मार्च के दिन रिलीज होंगे. आंसर-की 27 मार्च के दिन रिलीज होंगी. ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें.


आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें


यह भी पढ़ें: CUET UG 2024 परीक्षा तारीखों को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, जानें यूजीसी चेयरमैन ने क्या कहा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI