JEE Main 2023 Session 2 Registration Begins: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. ये रजिस्ट्रेशन सेशन टू के हैं. वे कैंडिडेट्स जो जेईई मेन परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – jeemain.nta.nic.in. इस सेशन के लिए फ्रेश कैंडिडेट्स यानी जिन्होंने पहला सेशन नहीं दिया है, वो और वे कैंडिडेट्स जो पहला सेशन दे चुके हैं, दोनों ही आवेदन कर सकते हैं.


इन डेट्स पर होगा एग्जाम


वे कैंडिडेट्स जो पहले सेशन के लिए फॉर्म भर चुके हैं, उन्हें फिर से रजिस्टर कराने की जरूरत नहीं है. जबकि वे उम्मीदवार जो पहली बार फॉर्म भर रहे हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा. परीक्षा का आयोजन 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 के दिन होगा. सेशन 2 के लिए कुछ तारीखें रिजर्व रखी गई हैं, जो इस प्रकार हैं 13 और 15 अप्रैल 2023.


ये है लास्ट डेट


जेईई मेन सेशन टू के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और इनके लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 12 मार्च 2023 है. इस तारीख को रात 9 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है. वहीं 12 मार्च को ही रात 11.50 बजे तक फीस भरी जा सकती है. पेमेंट की विंडो इसके बाद बंद हो जाएगी.


क्या कहना है एजेंसी का


परीक्षा के बारे में एजेंसी ने कुछ जरूरी निर्देश जारी किए हैं जो इस प्रकार हैं.



  • एग्जामिनेशन सिटी की एडवांस इंटीमेसन स्लिप रिलीज होने की तारीख, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख और नतीजे जारी होने की तारीख के विषय में जेईई मेन पोर्टल पर एनटीए द्वारा कुछ समय में जानकारी दी जाएगी.

  • वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सेशन वन के लिए सफलतापूर्वक अप्लाई किया है और एग्जामिनेशन फीस भी भरी है और जो सेशन टू के लिए आवेदन करना चाहते हैं. ऐसे कैंडिडेट्स को अपने पुराने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा जो उन्हें सेशन वन के दौरान दिए गए थे. ये कैंडिडेट केवल पेपर, मीडियम ऑफ एग्जामिनेशन, स्टेट कोड ऑफ एलिजबिलिटी और सिटी का चुनाव कर सकते हैं और इन्हें एग्जामिनेशन फीस भी भरनी होगी.

  • उम्मीदवार एक से ज्यादा फॉर्म न भरें वरना इसे अनफेयर मीन्स माना जाएगा. किसी कैंडिडेट का एक से ज्यादा एप्लीकेशन नंबर हुआ तो वे अनफेयर मीन्स के अंतर्गत ट्रीट किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: हेल्थ डिपार्टमेंट में निकले 6 हजार से अधिक पद पर आवेदन करने का अंतिम मौका आज 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI