JEE Mains 2021 Exam for B. Arch & B. Planning Paper Analysis: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली JEE Main 2021 Paper 2A & 2B की परीक्षा 23 फरवरी को संपन्न हो गई. जेईई मेंस 2021 पेपर 2A परीक्षा बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर में स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए होती है वहीं JEE Main 2021 Paper 2B की परीक्षा बैचलर ऑफ़ प्लानिंग के लिए आयोजित की जाती है. एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ जेईई मेंस 2021 फरवरी सेशन की परीक्षा  का आयोजन 23 फरवरी से 26 फरवरी तक होनी है. बीई और बीटेक में दाखिले के लिए जेईई मेंस पेपर-1 की परीक्षा  24 फरवरी को दो स्लाट में होगी.

जेईई मेंस 2021 पेपर 2A और 2B के लिए कुल 63065 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 22,748 स्टूडेंट्स ने दोनों पेपरों अर्थात पेपर  2A और 2B के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जेईई मेंस के इस पेपर की परीक्षा के लिए देश भर के प्रमुख शहरों में कुल 437 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई. यह पेपर दोपहर बाद 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे खत्म हुई. जो परीक्षार्थी दोनों पेपरों की परीक्षा में शामिल हुए थे उनका पेपर 6.30 पर खत्म हुआ. जे ई ई मेंस 2021 के पेपर-2 केलिए स्टूडेंट्स की पहली प्रतिक्रियाओं के मुताबिक, पेपर इजी टू मोडरेट था. मैथमेटिक्स सेक्शन को गत वर्षों की तुलना में अपेक्षाकृत आसान बताया गया था. जबकि सामान्य एप्टीट्यूड सेक्शन के बारे में परीक्षार्थियों ने कहा कि यह अपेक्षाकृत कठिन थी.

जानें क्या है एक्पर्ट की राय

एक्सपर्ट ने जेईई मेन 2021 पेपर 2 A और 2B परीक्षा के लिए एक संभावित कट ऑफ जारी किया है. पेपर 2 ए {बी. आर्क} के लिए, पूछे गए कुल प्रश्नों में से, स्टूडेंट्स को केवल 77 प्रश्नों का ही उत्तर देना है. इनमें ड्राइंग सेक्शन के 2 प्रश्न भी शामिल थे.

JEE Main 2021 Paper 2A के लिए संभावित कट ऑफ

विषय प्रश्नों के प्रकार प्रश्नों की संख्या मार्क्स Good Attempt
मैथमैटिक्स  (Part I) बहुविकल्पीय प्रश्न 20 80 10-15
  न्यूमेरिकल (Do any 5) 10 20 5
एप्टीट्युड टेस्ट  (पार्ट- II)   50 200 35-42
ड्राइंग टेस्ट (पार्ट-  III)   2 100 NA
टोटल     400  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI